एनसीसी कैडेटों को दायित्व बोध कराएंगे जिलाधिकारी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत सातवें व अंतिम चरण में 19 मई को जिले में होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम(स्वीप) के तहत एनसीसी कैडेटों व स्वयंसेवकों को जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा दायित्व बोध कराया जाएगा। माना जा रहा है कि वे कैडेटों को मतदान फीसद बढ़ाने व अशक्त मतदाताओं की सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। जिले भर में मतदान फीसद बढ़ाने व अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जागरुकता की दिशा में निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जागरूकता के साथ-साथ मतदान के दिन भी कैडेटों व वालंटियरों द्वारा निभाई जाने वाली अहम भूमिका के दृष्टिगत डीएम ने उनसे रूबरू होने का मन बनाया है। 26 अप्रैल को जिला पंचायत सभागार में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से डीएम द्वारा कैडेटों को जागरूकता के साथ-साथ मतदान के दिन निभाए जाने वाले दायित्वों की जानकारी दी जाएगी।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत सातवें व अंतिम चरण में 19 मई को जिले में होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम(स्वीप) के तहत एनसीसी कैडेटों व स्वयंसेवकों को जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा दायित्व बोध कराया जाएगा। माना जा रहा है कि वे कैडेटों को मतदान फीसद बढ़ाने व अशक्त मतदाताओं की सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। जिले भर में मतदान फीसद बढ़ाने व अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जागरुकता की दिशा में निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जागरूकता के साथ-साथ मतदान के दिन भी कैडेटों व वालंटियरों द्वारा निभाई जाने वाली अहम भूमिका के दृष्टिगत डीएम ने उनसे रूबरू होने का मन बनाया है। 26 अप्रैल को जिला पंचायत सभागार में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से डीएम द्वारा कैडेटों को जागरूकता के साथ-साथ मतदान के दिन निभाए जाने वाले दायित्वों की जानकारी दी जाएगी।
ग्रामीणों को प्रेरक टोली ने किया जागरूक
जासं, मिठौराबाजार, महराजगंज : विकास क्षेत्र मिठौरा के ग्राम पंचायत पिपरा कल्याण, नरायनपुर, बड़हरामीर व रजवल में मतदाता प्रेरक टोली द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं को ईवीएम मशीन और वीवी पैड के बारे में जानकारी दिया गया तथा मतदाताओं को 19 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की बात कहीं गई। ग्राम विकास अधिकारी अमरेंद्र कुमार पटेल, ग्राम प्रधान प्रेम सागर, चंद्र प्रकाश मिश्र, जगदंबा गुप्ता, ग्राम रोजगार सेवक मनोज कुमार, सुशील कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार गौतम सहित गेराम की आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, कोटेदार, सफाई कर्मी व सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।