स्वच्छता ही मलेरिया से बचाव का उपाय
जागरण संवाददाता, महराजगंज: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिले में स्कूलों में बच्चों द्वारा रैली निकालकर मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया गया, वहीं गोष्ठी के माध्यम से इसके लक्षण बताए गए और उपाय के टिप्स दिए गए हैं। 1 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि मलेरिया एक परजीवी रोगाणु से होता है, जिसे प्लास्मोडियम कहते हैं। ये रोगाणु एनोफेलीज़ जाति के मादा मच्छर में होते हैं और जब यह किसी व्यक्ति को काटती है, तो उसके खून की नली में मलेरिया के रोगाणु फैल जाते हैं। मच्छर इधर-उधर न पनपें इसके लिए स्वच्छता और सावधानी जरूरी है। प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी रघुनंदन, बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह, वंदना त्रिपाठी आदि कई लोग उपस्थित रहे। आनंदनगर, निचलौल व नौतनवा कार्यालय के अनुसार स्कूलों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बच्चों ने रैली निकालकर जन-जन ने ठाना है, मलेरिया भगाना है आदि नारे के साथ लोगों को जागरूक किया।