गोविवि में भी शुरू होगा चार वर्षीय बीएड कोर्स
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए खास तौर पर शुरू हो रहा नया कोर्स एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आइटीइपी) अगले वर्ष से गोरखपुर विश्वविद्यालय में भी शुरू होगा। बीते दो अप्रैल को एनसीटीई ने नए कोर्स की अधिसूचना जारी कर दी है। अब कोर्स चलाने के इच्छुक संस्थानों से आवेदन मांगे जाएंगे।
यह कोर्स पिछले वर्ष ही एनसीटीई ने लांच किया था। मान्यता के इच्छुक कॉलेजों से दिसंबर में आवेदन भी मंगाए जा रहे थे कि अचानक प्रक्रिया रोक दी गई। अब एक बार फिर इसे शुरू किया जा रहा है। गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में भी इस कोर्स को लेकर उत्साह है।
एनसीटीई द्वारा तैयार पाठ्यक्रम के आधार पर अब विश्वविद्यालय का शिक्षा संकाय भी अपना पाठ्यक्रम तैयार करेगा। 2020 जुलाई से पहले कोर्स के पाठ्यक्रम को तैयार कर बोर्ड ऑफ स्टडीज, विद्या परिषद आदि समितियों से पास कराना होगा।
12वीं के बाद नया विकल्प होगा आइटीइपी
प्राथमिक से माध्यमिक तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नया कोर्स उपयोगी होगा। विज्ञान एवं कला वर्ग के लिए अलग-अलग कोर्स होंगे। आइटीइपी को सामान्य भाषा में बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कहा जा रहा है। वर्तमान में उपलब्ध डीएलएड और बीएड कोर्स के लिए स्नातक उपाधि जरूरी होती है। वहीं नए कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं ही है। चार वर्ष का यह कोर्स स्नातक की भी उपाधि देगा। आइटीइपी शुरू होने के बाद फिलहाल दो वर्षीय बीएड और डीएलएड कोर्स चलता रहेगा।