खेतों तक पहुंचा मतदान का मंत्र..
अंकलजी छह मई को मतदान होना है, खेती-किसानी का काम तो जरूरी है लेकिन लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालना भी बहुत जरूरी है। बूथ डे पर वोट डालने जरूर से जरूर जाना। फतेहपुर में प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव मछरिहा के नौनिहाल, मतदाता जागरूकता की तख्तियां लिए खेत-खलिहानों में पहुंचकर कुछ ऐसे ही अंदाज में बुधवार को किसानों से रुबरू हुए। बच्चों के अनूठे अंदाज पर खेतों में कटाई-मड़ाई के काम में लगे किसानों ने मतदान कराने का पूरा भरोसा दिलाया। ’ नीरज पटेलअंकलजी छह मई को मतदान होना है, खेती-किसानी का काम तो जरूरी है लेकिन लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालना भी बहुत जरूरी है। बूथ डे पर वोट डालने जरूर से जरूर जाना। फतेहपुर में प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव मछरिहा के नौनिहाल, मतदाता जागरूकता की तख्तियां लिए खेत-खलिहानों में पहुंचकर कुछ ऐसे ही अंदाज में बुधवार को किसानों से रुबरू हुए। बच्चों के अनूठे अंदाज पर खेतों में कटाई-मड़ाई के काम में लगे किसानों ने मतदान कराने का पूरा भरोसा दिलाया। ’ नीरज पटेल