मनमानी फीस वसूली पर भड़के अभिभावक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने के विरोध में अभिभावक मंगलवार को सड़क पर उतरे। एकजुट अभिभावकों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात की तथा सौंपा। अभिभावकों ने अपने में लिखा है कि विद्यालय द्वारा शिक्षा के नाम पर मनमानी फीस वसूला जा रहा है।
विद्यालय के काउंटर से बाजार मूल्य से कई गुना दाम पर किताबें बेची जा रहीं हैं। अभिभावकों को फीस के भुगतान के लिए नकद धनराशि देने की मांग की जाती है। अभिभावकों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है तथा धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया जाता है। डीआइओएस अशोक कुमार सिंह ने मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया है।
इस दौरान अनिल कुमार, विजय जायसवाल, राजेश गुप्ता, प्रभात जायसवाल, राजेश्वर त्रिपाठी, भीष्म तिवारी, शिवशंकर गुप्ता, गो¨वद गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, सुनील, रत्नेश कु मार पाठक, शैलेष कुमार, हेमंत आदि अभिभावक मौजूद रहे।
विद्यालय द्वारा वसूले जा रहे फीस को वापस कराने की मांग
बाजार मूल्य से कई गुना दामों में बेची जा रही किताबें