विद्यालय का पट रहा खुला, गायब रहे गुरूजी'
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को उपजिलाधिकारी भदोही रमेश कुमार उस समय हैरान रह गए जब भगवानपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक विहीन मिला। बच्चे खेलते कूदते पाए गए। पूछने पर पता चला कि मास्टर साहब आए ही नहीं हैं। बगल स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक शिक्षक की उपस्थिति पाई गई।...
जागरण संवाददाता, भदोही : एक ओर स्कूल चलो अभियान चल रहा है। अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन करने पर जोर दिया जा रहा है तो उधर गुरूजी है ं कि उनकी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को इसकी पोल उस समय खुलती नजर आई जब लोकसभा चुनाव के ²ष्टिगत मतदान केंद्र बने स्कूलों का जायजा लेने उप जिलाधिकारी भदोही रमेश कुमार निकले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर का पट तो खुला रहा लेकिन सभी शिक्षक गायब रहे। जबकि पास में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक अध्यापक की उपस्थिति पाई गई।
एसडीएम ने कंसरायपुर, राघवपुर, सरोई सहित करीब आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण करते हुए जब भगवानपुर पहुंचे तो स्थिति देख चौंक पड़े। प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक मात्र अमृतलाल को छोड़ अन्य शिक्षक लापता थे तो पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरी तरह खाली रही। कुछ बच्चे विद्यालय में खेलते हुए मिले। पूछने पर पता चला कि मास्टर साहब अभी नहीं आए हैं। एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित सभी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए बीएसए को निर्देशित किया। अन्य विद्यालयों में स्थिति संतोषजनक पाई गई।
- एसडीएम ने कराई क्राप कटिग
उप जिलाधिकारी ने राघवपुर गांव स्थित एक खेत में तैयार गेहूं फसल का निरीक्षण किया। लेखपालों से खेत का रकबा नपवाने के बाद फसल की क्राप कटिग कराई। इसके साथ ही मड़ाई के बाद अनाज की तौल कराकर रिपोर्ट देने कहा। बताया कि उक्त रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसी तरह अन्य लेखपालों को अपने क्षेत्र में फसल की क्राप कटिग कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।