छात्र ने शिक्षक पर लगाया दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : खजनी इलाके के एक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में आठवीं में पढ़ने वाली छात्र ने वहीं के संकुल प्रभारी अजरुन धर दूबे पर दुष्कर्म की कोशिश और विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उसके परिजनों ने गुरुवार को ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद ही वे शांत हुए।1उनवल संवाददाता के अनुसार आरोप है कि गुरुवार को संकुल प्रभारी, छात्र को बहाने से कमरे में भेजने के बाद खुद अंदर पहुंच गए और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। छात्र के विरोध करने पर धमकी देते हुए उसे रुपये देने का लालच दिया। इस बीच शोर सुनकर छात्र के साथ पढ़ने वाली उसकी दो सहेलियां कमरे में पहुंच गईं। उन्होंने छात्र को बाहर निकाला और उसके साथ प्रधानाध्यापक से मिलकर शिक्षक की शिकायत भी की। विद्यालय बंद होने के बाद घर पहुंचकर छात्र ने आपबीती, परिजनों को बताई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ परिजन थाने पहुंच गए और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ल ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।1उधर आरोपित शिक्षक अजरुन धर दूबे का कहना है कि पंचायत चुनाव की रंजिश में उन्हें फंसाने के लिए गांव के ही कुछ लोगों ने यह साजिश रची है। वर्ष 2020 में उन्हें सेवानिवृत्त होना है। बदनाम करने के लिए उन पर यह आरोप लगाया गया है।’ खजनी इलाके की घटना, संकुल प्रभारी पर है आरोप1’ थाने पहुंचकर परिजनों के हंगामा करने के बाद सक्रिय हुई पुलिस