चार भागों में बांटकर दिया जाएगा मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी, कार्मिक निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि ईवीएम, वीवीपैट, सामान्य प्रशिक्षण 9 अप्रैल को विकास भवन के कमरा नंबर 25 में सुबह नौ बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के लिए चार-चार की संख्या में चार भागों में बांटा गया है। प्रथम बैच में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक राजेंद्र गौतम, अवर अभियंता लघु सिंचाई, महेंद्र प्रताप सिंह लालजी व दिनेश बहादुर अवर अभियंता होंगे।
इसी प्रकार दूसरे बैच में 11 बजे से बजे तक प्रीतम सिंह, भामूनाथ कुश्वाहा, जगवीर प्रजापति व विवेक रौनियार अवर अभियंता सिंचाई तथा तीसरे बैच में एक बजे से तीन बजे तक रविकांत प्रभाकर, संजीव कुमार पटेल, राजनारायण तिवारी व राजेश मिश्र अवर अभियंता सिंचाई व चौथे बैच में तीन बजे से पांच तक राजेश कुमार पांडेय, अशोक प्रसाद देव, सतीष चंद्र, मो. आरिफ, दीनबंधु गुप्ता अवर अभियंता सिंचाई भाग लगें। उन्होंने कहा कि चुनाव एक अहम कार्य है। मास्टर ट्रेनर समय से इसमें प्रतिभाग करें।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 10 अप्रैल को जिला पंचायत सभागार में सुबह 10 बजे से जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, का प्रशिक्षण होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति अनिवार्य है। अनपुस्थित रहने वाले जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मास्टर ट्रेनर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मदरसे के बच्चों ने किया मतदान के प्रति जागरूक
महराजगंज: जामिया अरबिया सादकिया जामा मस्जिद बिस्मिलनगर पर बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान जमीर अहमद ने कहा कि मतदाताओं का वोट ही मजबूत लोकतंत्र का आधार है। लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है। अब्दुल कलाम ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा फार्म छह भरकर अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवा लें। क्योंकि मतदाता ही अच्छी सरकार को चुनते हैं।’>>मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण कल विकास भवन में 1’जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, का प्रशिक्षण जिपं भवन में 10 को