विद्यालय परिसर में विद्युत ट्रांसफार्मर से मंडराता खतरा
सिद्धार्थनगर : विकास खंड अन्तर्गत गोपिया स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगा 63 केवीए ट्रांसफार्मर स्कूली बच्चों के लिए कभी भी खतरा बन सकता है। आए दिन तार भी टूटकर गिर जाते हैं, ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बार-बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
दोनों विद्यालय एक ही प्रांगण में स्थित है। प्राथमिक विद्यालय में 187 व पूर्व माध्यमिक में 82 बच्चों का नामांकन है। स्कूल परिसर में ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिससे गांव के अंदर खुले तारों में सप्लाई दी गई है। तार आए दिन टूटकर गिर जाते हैं। आसपास ही बच्चे कभी-कभी खेलते हैं। प्रधानाध्यापक संजय पांडेय ने बताया कि ट्रांसफार्मर को हटवाने हेतु विधायक की चौपाल में मांग की गई थी। एसडीम डुमरियागंज को भी समस्या से अवगत कराया गया, परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। एसडीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जल्द ही समस्या दूर कराई जाएगी।