अभ्यर्थियों की सुविधा का रखें ख्याल
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : 15 को होने जा रही राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा शुचिता के साथ संपन्न हो, इसके लिए केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों आदि की में समन्वयक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार कई परीक्षा केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्राध्यक्ष अपने क्षेत्र की मुख्य सड़क पर जगह-जगह पर अपने प्रवेश परीक्षा की सूचना देते हुए साइन बोर्ड लगाएं, अपना प्रतिनिधि भी तैनात करें। बता दें कि इस वर्ष गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी सात जनपदों के साथ-साथ बड़ी संख्या में फैजाबाद जिले के अभ्यर्थियों को भी गोरखपुर में ही सेंटर आवंटित हुआ है। कई केद्रों की दूरी विवि परिसर से 20-22 किलोमीटर तक है। 1प्रो. हिमांशु ने बताया कि इस वर्ष बीएड प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष करीब 18-19 हजार अभ्यर्थी थे। वहीं इस बार गोरखपुर में 50,727 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। कुल 102 केंद्रों पर परीक्षा होनी है। 15 को सुबह 9-12 और 2-5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए 204 पर्यवेक्षक, 102 केंद्राध्यक्ष और छह जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।’>>कल होनी है परीक्षा, 50727 अभ्यर्थी हैं पंजीकृत 1’>>सभी केंद्राध्यक्ष अपने क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर लगवाएंगे साइन बोर्ड