महराजगंज : कल चुनाव प्रेक्षक का बूथ निरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ने बी आर सी पनियरा में जिलाध्यक्ष उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक केशवमणि त्रिपाठी एवं बी आर सी पनियरा के सभी संकुल प्रभारियों के साथ जिले के सभी बूथों पर बिजली पंखा रैम्प जैसे मूलभूत सुविधओं से संतृप्त करने हेतु हुई समीक्षा बैठक जिसमे बी एस ए ने कहा कि कल चुनाव प्रेक्षक का दौरा है आप सभी लोग जितने भी बूथ जिले में है उन्हें मूलभूत सुबिधायें से लैस करे जिससे भविष्य में कोई समस्या न आये आप लोग मूल सुबिधाओं में मामले में कोई कोताही न बरतें अगर कोई कमी पाई जाती है तो कार्यवाही हो जाएगी इससे बेहतर है कि समय से पहले बूथों की न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कर लिया जाय
इस बैठक में पनियरा के बी आर सी श्यामसुंदर पटेल राजेश यादव ,समस्त संकुल प्रभारी पनियरा, नौतनवा से ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय राकेश कुमार बाल्मीकि ,मनौवर अली अंसारी,उमेशचन्द यादव,लक्ष्मीपुर से ब्लॉक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी पनियरा ब्लॉक अध्यक्ष हरीश शाही एवं साथ में बी एस एन प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम से मै चन्द्रभान प्रसाद उपस्थित रहे
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...