सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
महराजगंज: नौतनवा विकास खंड के रतनपुर स्थित बीआरसी परिसर से सोमवार को बीडीओ अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल ग्राम पंचायत अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं आशा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को हर हाल में मतदान केंद्रों पर पहुंचने और मतदान करने के लिए जागरूक किया। जागरूकता रैली ब्लाक संसाधन केंद्र रतनपुर से निकलकर कई गांवों का भ्रमण करते हुए ब्लाक मुख्यालय पर पहुंची। जहां गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है। संकुल प्रभारी यशोदानंद भारती ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी बीरेंद्र सिंह, सह समन्वयक दिनेश त्रिपाठी, मार्कंडेय त्रिपाठी, कमलानन शुक्ल, संकुल प्रभारी पवन शुक्ल, उमेश चंद्र यादव, शिक्षक बाल्मीकि पटेल, दीपक कुमार, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित रहे। बरगदवा संवाददाता के अनुसार बरगदवा कस्बे में सोमवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनौअर अली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार यादव, मान सिंह, तौफीक अहमद, रूपनरायन प्रसाद, विक्रम प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।