सूची में मृतक का नाम होने पर सुपरवाइजर व बीएलओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
जागरण संवाददाता, कोल्हुई, महराजगंज: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पकरडीहा के प्राथमिक विद्यालय पर गोष्ठी आयोजित कर मतदाता सूची का वाचन कराया गया। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल व ग्रामीणों की मौजूदगी में सुपरवाइजर (लेखपाल) दीपक कुमार एवं बीएलओ शिव कुमार (अध्यापक) द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया, तो इसी बीच सूची में एक ऐसे व्यक्ति का नाम पढ़ा गया जिसकी दो माह पूर्व मृत्यु हो गई थी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। उन्होंने एसडीएम नौतनवा को निर्देशित किया कि गांवों में चौपाल लगाकर मतदाता सूची का वाचन व शुद्धीकरण करा लें, अन्यथा लोकहित अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी सतीश सिंह ने धारा 107-16 में 17 लोगों को पाबंद तथा 24 लोगों के असलहें जमा कराए गए। सूची वाचन के समय नौतनवा एसडीएम जसधीर सिहं, तहसीलदार रत्नाकर मिश्र, सीओ, जिला पंचायत सदस्य दीपक पांडेय, बबलू पांडेय, विकास उपाध्याय, अनुपम पांडेय, संजय कुमार पांडेय सहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद दिखेगी और तेजी : एसपी :पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से एक माह में अच्छी बरामदगी हुई है। चुनाव को नजदीक आता देख जिम्मेदारों को सुरक्षा के दृष्टिगत निर्देश दिए गए है, प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के उपरांत कार्रवाई में और तेजी दिखेगी।
जागरण संवाददाता, कोल्हुई, महराजगंज: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पकरडीहा के प्राथमिक विद्यालय पर गोष्ठी आयोजित कर मतदाता सूची का वाचन कराया गया। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल व ग्रामीणों की मौजूदगी में सुपरवाइजर (लेखपाल) दीपक कुमार एवं बीएलओ शिव कुमार (अध्यापक) द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया, तो इसी बीच सूची में एक ऐसे व्यक्ति का नाम पढ़ा गया जिसकी दो माह पूर्व मृत्यु हो गई थी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। उन्होंने एसडीएम नौतनवा को निर्देशित किया कि गांवों में चौपाल लगाकर मतदाता सूची का वाचन व शुद्धीकरण करा लें, अन्यथा लोकहित अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी सतीश सिंह ने धारा 107-16 में 17 लोगों को पाबंद तथा 24 लोगों के असलहें जमा कराए गए। सूची वाचन के समय नौतनवा एसडीएम जसधीर सिहं, तहसीलदार रत्नाकर मिश्र, सीओ, जिला पंचायत सदस्य दीपक पांडेय, बबलू पांडेय, विकास उपाध्याय, अनुपम पांडेय, संजय कुमार पांडेय सहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद दिखेगी और तेजी : एसपी :पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से एक माह में अच्छी बरामदगी हुई है। चुनाव को नजदीक आता देख जिम्मेदारों को सुरक्षा के दृष्टिगत निर्देश दिए गए है, प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के उपरांत कार्रवाई में और तेजी दिखेगी।