प्रयागराज : स्कूलों में अनुपस्थित मिले परिषदीय शिक्षकों-शिक्षामित्रों को प्रतिकूल प्रविष्टि
प्रयागराज : विगत शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) नगर के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों और शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उन्होंने शिक्षकों का निरीक्षण तिथि का वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय रोकने का भी निर्देश दिया है। बीईओ के जरिए एक सप्ताह में अनुपालन आख्या मुहैया कराने के लिए भी कहा गया है। बीईओ ज्योति शुक्ला ने पांच अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय नया कृष्णनगर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बस्ती कीडगंज और प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी रोड का जायजा लिया था। नया कृष्णनगर में सहायक अध्यापक संगीता यादव, ऊषा यादव, शिक्षामित्र अनिरुद्ध पांडेय, रेनू, नेहा सिंह और एकता कक्कड़ अनुपस्थित मिली थीं। नौ बजे तक कोई बच्चा भी विद्यालय नहीं पहुंचा था। एक से चार अप्रैल तक एमडीएम पंजिका में लाभार्थी संख्या क्रमश: 60, 52, 62 और 59 दर्ज की गई थी। पंजिका में एमडीएम चखने वाले दूसरे कॉलम में हस्ताक्षर भी नहीं थे। नई बस्ती में मानक के मुताबिक एमडीएम नहीं बन रहा था। नौ बच्चों के सापेक्ष तीन ही उपस्थित मिले थे। नौ बजे तक प्रधानाध्यापक शमा बेगम विद्यालय नहीं पहुंची थीं। त्रिवेणी रोड प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक भी नहीं मौजूद थे।