स्कूलों में बिजली तार पोल टंच, कनेक्शन का नहीं है कोई मंच
अप्रैल के पहले पखवारे में ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी के तल्ख होने से सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने में नौनिहाल पसीने से तरबतर हो जा रहे। कारण जिले के 1463 विद्यालयों में 393 में आज तक बिजली नहीं पहुंची। जबकि ऐसे मौसम में अक्सर लोग हवादार स्थान या बिजली की आस लगाए रहते हैं। जनपद में ऐसे भी विद्यालय हैं जिनमें बिजली के नाम पर वायरिग पंखे एलईडी आदि लगा दिए गए। लेकिन विद्युत करेंट आज तक नहीं पहुंचा। प्रधानाध्...
यादवेंद्र सिंह,
चंदौली : अप्रैल के पहले पखवारे में ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी के तल्ख होने से सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने में नौनिहाल पसीने से तरबतर हो जा रहे। कारण जिले के 1463 विद्यालयों में 393 में आज तक बिजली नहीं पहुंची। जबकि ऐसे मौसम में अक्सर लोग हवादार स्थान या बिजली की आस लगाए रहते हैं। जनपद में ऐसे भी विद्यालय हैं, जिनमें बिजली के नाम पर वायरिग, पंखे, एलईडी आदि लगा दिए गए। लेकिन विद्युत करेंट आज तक नहीं पहुंचा। प्रधानाध्यापकों ने बीईओ से शिकायत की। मामला एसडीओ व अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया। लेकिन कोई सार्थक पहल न होने से स्थिति जस की तस बनी हुई है।
---------------------------------------------
महीनों से जला विद्यालय का ट्रांसफार्मर
चकिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तिलौरी का ट्रांसफार्मर महीनों से जला है। लेकिन आज तक बदला नहीं गया। इसके चलते स्कूल में पंजीकृत 150 छात्र-छात्राओं व चार शिक्षकों को गर्मी की तपिश झेलनी पड़ रही। यह तो एक उदाहरण मात्र हैं जिले में ऐसे दर्जनों स्कूल हैं, जहां ट्रांसफार्मर की तकनीकी खराबी सुचारू बिजली आपूर्ति में बाधा बनी हुई है।
---------------------------------------------
चोरों ने विद्युत उपकरणों पर किया हाथ साफ
जिले में दर्जन भर ऐसे स्कूल हैं, जहां एक वर्ष पहले ही तार व खंभे लगा दिए गए। लेकिन तारों में करेंट नहीं दौड़ सका। इसके चलते चोरों ने तार व स्कूलों में लगे विद्युत उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया। कानून व्यवस्था की नाकामी का खामियाजा अब छात्रों व शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।
------------------------------------
वर्जन :
विद्युतीकरण से वंचित विद्यालयों में बिजली कनेक्शन व वायरिग की व्यवस्था कराई जा रही है। उच्चाधिकारियों को सूचित करने के साथ ही एक्सईएन विद्युत को पत्र भी भेजा गया है। मतदान से पहले स्कूलों में विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा।
भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए
-------------------------------------
विद्यालयों में काफी पहले ही विद्युतीकरण कराया गया था। लेकिन इसकी देखरेख नहीं की गई। इसके चलते चोर केबल, तार समेत उपकरण चुरा ले गए। स्कूलों में दोबारा विद्युतीकरण को विद्यालय प्रबंधन की ओर से धनराशि भेजे जाने का इंतजार है। पैसा मिलने के बाद कनेक्शन दिया जाएगा।
एके शुक्ला, एक्सईएन विद्युत
--------------
प्लीज, तार की चोरी न करें गांव के लोग, इससे उन्हीं के बच्चों व उनको परेशानी होगी। दो विभागों में समन्वय की कमी के मामले को इंकार किया। कहा मेरी आम जनता से अपील है कि वे विकास कार्य में सहयोग करें। जब स्कूलों में चोरी होगी तो सरकार कहां तक हालात संभालेगी जबकि स्कूलों में उन्हीं के बच्चों का पठन-पाठन चल रहा है।
नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी
---------------------------------------------
फैक्ट फाइल
विद्युतीकरण से वंचित स्कूलों का ब्लाकवार आंकड़ा
क्रमांक ब्लाक संख्या
1- चकिया 12
2- शहाबगंज 17
3- चहनियां 48
4- सकलडीहा 96
5- नियामताबाद 04
6- धानापुर 100
7- बरहनी 30
8- नौगढ़ 68
9- सदर 18
योग- 393