पहले प्रशिक्षक फिर कर्मचारी होंगे प्रशिक्षित
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान डयूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आठ मार्च से मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण शुरू होगा, जबकि पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग 16 अप्रैल से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि गोरखपुर व बांसगांव लोकसभा सीट पर नियुक्त पीठासीन अधिकारियों, मतदान कार्मिकों को ईवीएम एवं वीवी पैट के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर एवं अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर के रूप में सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया जाएगा। ईवीएम मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आठ अप्रैल से शुरू होगा। पहले दिन क्रमांक एक से 66 तक जबकि दूसरे दिन नौ अप्रैल को क्रमांक 67 से 131 तक के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो 11 से दो बजे तक चलेगा। अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर के रूप में सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आठ अप्रैल को क्रमांक एक से 140 तक तथा नौ अप्रैल को क्रमांक 141 से 281 तक 11 से दो बजे तक एनेक्सी भवन के सभागार में होगा। पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में 16, 18 एवं 20 अप्रैल को होगा। पहली पाली का प्रशिक्षण नौ से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली में मध्याह्न्न 12 से अपराह्न् 2:30 बजे तक जबकि तृतीय पाली में प्रशिक्षण तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। खजनी विधानसभा क्षेत्र के लिए पीठासीन अधिकारियों के साथ मतदान कर्मचारियों का दूसरा प्रशिक्षण तीन मई को होगा। पीठासीन अधिकारियों व मतदान कर्मचारियों का दूसरा प्रशिक्षण 10, 11, 13, 14 एवं 15 मई को उक्त तीन पालियों में कराया जाएगा। जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि जिस भी अधिकारी या कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव में लगाई जा रही है, वह समय से प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहें।