महिला मतदान कर्मियों के कपड़ों पर आयोग की नजर
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर : चुनाव की शुचिता व पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग रत्ती भर चूक की गुंजाइश छोड़ने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि उसकी नजर मतदान में लगी महिलाकर्मियों के कपड़ों के रंग पर भी है। साड़ी या अन्य वस्त्र पहनकर मतदान कराने के लिए जाने के दौरान कहीं वे अनजाने में किसी दल विशेष के रंग के कपड़े का उपयोग न कर लें, इसको लेकर निर्देश जारी किया है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि महिला मतदानकर्मी राजनीतिक दलों के झंडा, बैनर के रंग को छोड़ अपनी पसंद के किसी रंग का कपड़ा पहन सकती हैं। मंशा यह है कि इन कपड़ों से मतदान केंद्र पर किसी दल विशेष का कोई प्रचार अनजाने में न हो जाए और चुनाव की शुचिता पर सवाल खड़ा हो। आयोग के इस निर्देश के बाद प्रशासन ने चुनाव कार्य से जुड़ी सभी महिलाकर्मियों को आयोग के निर्देश व मंशा से अवगत कराते हुए कड़ाई से पालन करने की बात कही है। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस निर्देश के संबंध में पूरी तरह से बता व समझा दिया गया है। इसका पालन भी होगा।जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर : चुनाव की शुचिता व पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग रत्ती भर चूक की गुंजाइश छोड़ने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि उसकी नजर मतदान में लगी महिलाकर्मियों के कपड़ों के रंग पर भी है। साड़ी या अन्य वस्त्र पहनकर मतदान कराने के लिए जाने के दौरान कहीं वे अनजाने में किसी दल विशेष के रंग के कपड़े का उपयोग न कर लें, इसको लेकर निर्देश जारी किया है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि महिला मतदानकर्मी राजनीतिक दलों के झंडा, बैनर के रंग को छोड़ अपनी पसंद के किसी रंग का कपड़ा पहन सकती हैं। मंशा यह है कि इन कपड़ों से मतदान केंद्र पर किसी दल विशेष का कोई प्रचार अनजाने में न हो जाए और चुनाव की शुचिता पर सवाल खड़ा हो। आयोग के इस निर्देश के बाद प्रशासन ने चुनाव कार्य से जुड़ी सभी महिलाकर्मियों को आयोग के निर्देश व मंशा से अवगत कराते हुए कड़ाई से पालन करने की बात कही है। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस निर्देश के संबंध में पूरी तरह से बता व समझा दिया गया है। इसका पालन भी होगा।’>>किसी राजनीतिक दल के रंग के अनजाने उपयोग से बचने को चुनाव आयोग ने जारी किया निर्देश