स्कूली छात्रों से कराया जा रहा काम
लक्ष्मीपुर: देश में बाल अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों से कार्य लेना भले ही अपराध है, लेकिन वन विभाग को बाल श्रम कानून से कोई लेना-देना नहीं है। लिहाजा विभाग की ओर से बनाए गए पौधशाला में स्कूली छात्रों के हाथों में फावड़ा व थैला थमाकर धड़ल्ले से मजदूरी कराया जा रहा है। सूबे में पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग की ओर से पौधशालों में पौधा उगाने की तैयारी तेजी पर है। जिसकी जिम्मेदारी जिले के छह पौधशालाओं पर है। जिसमें तीन पौधशाला लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में बनाया गया है। लक्ष्मीपुर रेंज, एकमा डिपो व महेशपुर मेंहदिया स्थित पौधशाला है। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के पौधशालाओं में बाल श्रम अधिनियम को ठेंगा दिखाते हुए तपती धूप में स्कूली छात्रों के हाथों फावड़ा थमाकर मजदूरी कराया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह का कहना है कि बच्चों से मजदूरी कराना कानूनी अपराध है। इसकी जांच कराई जाएगी। मामला सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।लक्ष्मीपुर: देश में बाल अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों से कार्य लेना भले ही अपराध है, लेकिन वन विभाग को बाल श्रम कानून से कोई लेना-देना नहीं है। लिहाजा विभाग की ओर से बनाए गए पौधशाला में स्कूली छात्रों के हाथों में फावड़ा व थैला थमाकर धड़ल्ले से मजदूरी कराया जा रहा है। सूबे में पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग की ओर से पौधशालों में पौधा उगाने की तैयारी तेजी पर है। जिसकी जिम्मेदारी जिले के छह पौधशालाओं पर है। जिसमें तीन पौधशाला लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में बनाया गया है। लक्ष्मीपुर रेंज, एकमा डिपो व महेशपुर मेंहदिया स्थित पौधशाला है। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के पौधशालाओं में बाल श्रम अधिनियम को ठेंगा दिखाते हुए तपती धूप में स्कूली छात्रों के हाथों फावड़ा थमाकर मजदूरी कराया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह का कहना है कि बच्चों से मजदूरी कराना कानूनी अपराध है। इसकी जांच कराई जाएगी। मामला सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।