मतदान को हम याद दिलाने आए हैं..
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकतंत्र की मजबूती के लिए शतप्रतिशत कराने के उद्देश्य से मतदाता का आयोजन आइटीएम चेहरी में किया गया। 1 इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, गल्ला सहकारी दुकानदार, कोटेदारों की दो टीम बनाकर मतदान के महत्व को बताया गया और अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा रचित गीत.. मतदान हमारा व्यर्थ न हो, हम याद दिलाने आए हैं, से लोगों को मतदान के प्रति जहां प्रेरित किया गया, वहीं लघु फिल्म का प्रसारण कर जागरूक किया गया।1 जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रेन में जैसे दो ड्राइवर होते हैं, एक निगरानी करता है तो दूसरा ट्रेन का संचालन करता है। उसी प्रकार हम और आप हैं। मतदान 19 मई को है। इस दिन गांवों में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित करें। मतदान शतप्रतिशत होगा तो महराजगंज का नाम देश में रोशन होगा व लोगों की नजर में होगा, जिससे विकास में प्रगति भी होगी। 1 मतदान के लिए मेहनत और लग्न से कार्य करें। मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि मन में किसी प्रकार की निगेटिव भावना न रखें, निष्पक्ष होकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें। 1 गोष्ठी में डीसी मनरेगा उपेंद्र पाल, डीसी एनआरएल रवींद्र वीर यादव, जिलापूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला आदि उपस्थित रहे। 1 कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया।आइटीएम कालेज में प्रशिक्षण को संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय’जागरणप्रशिक्षण में उपस्थित मतदानकर्मिक’जागरण’>>मतदान के लिए मेहनत और लग्न से कार्य करें: डीएम 1’>>मन में किसी प्रकार की निगेटिव भावना न रखें: सीडीओ