डायट की छात्राओं ने रंगोली में दिखाई प्रतिभा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को रंगोली व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने दोनों प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। बेहतर रंगोली बनाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले मेधावियों को पुरस्कार के लिए चुना गया।
रंगोली प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें डीएलएड 2017 की पूनम व शहनाज एवं डीएलएड 2018 की प्रिया मिश्र, आलोक गोयल को प्रथम स्थान, नेहा यादव व सपना यादव को द्वितीय स्थान तथा मधु व पूजा यादव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एहतेशाम सिद्दीकी ने पहला, मनीष चौधरी ने दूसरा व अनुपमा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मेधावियों को पुरस्कृत करते हुए डायट के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि प्रशिक्षुओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, वे अपनी प्रतिभा को बाहर निकालें तथा दूसरों को भी प्रेरित करने का कार्य करें। संचालन प्रशिक्षक हेसामुद्दीन अंसारी ने किया। इस दौरान प्रवक्ता अखिलेश वर्मा, बृजेश वर्मा, पूजा चौधरी, मनीषा लाल, रजनी उपाध्याय व सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को रंगोली व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने दोनों प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। बेहतर रंगोली बनाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले मेधावियों को पुरस्कार के लिए चुना गया। 1रंगोली प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें डीएलएड 2017 की पूनम व शहनाज एवं डीएलएड 2018 की प्रिया मिश्र, आलोक गोयल को प्रथम स्थान, नेहा यादव व सपना यादव को द्वितीय स्थान तथा मधु व पूजा यादव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एहतेशाम सिद्दीकी ने पहला, मनीष चौधरी ने दूसरा व अनुपमा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1मेधावियों को पुरस्कृत करते हुए डायट के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि प्रशिक्षुओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, वे अपनी प्रतिभा को बाहर निकालें तथा दूसरों को भी प्रेरित करने का कार्य करें। संचालन प्रशिक्षक हेसामुद्दीन अंसारी ने किया। इस दौरान प्रवक्ता अखिलेश वर्मा, बृजेश वर्मा, पूजा चौधरी, मनीषा लाल, रजनी उपाध्याय व सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे।रंगोली प्रतियोगिता में शामिल छात्रएं ’ जागरण