अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध दर्ज कराएं मुकदमा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में नोडल अधिकारियों, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मास्टर ट्रेनरों को दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल से कहा कि इस चुनाव महापर्व में रुचि न लेने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को चिन्हित कर उन्हें निर्देशित करें कि अभी समय है और अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति करें, ताकि लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न हो सके। 1साथ ही उन्होंने कहा कि में जो भी अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाएं उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई प्रस्तावित करें। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर माक पोल कराना अनिवार्य है, जिसकी संख्या कम से कम 50 होगी। पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भूमिका अहम होती है। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल और अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि मतदान के पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में बूथवार निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा वीएम-1 से लेकर वीएम-5 के विभिन्न ¨बदुओं पर आख्य प्रस्तुत करें। में ईवीएम के तीनों यूनिट (बीयू, सीयू एवं वीवीपैट) को जोड़ने एवं उसके संचालन के लिए विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजकरन पाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार सहित में प्रतिभाग करने वाले संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। को संबोधित करते डीएम अमरनाथ उपाध्याय व एसपी रोहित सिंह सजवान’बीयू, सीयू एवं वीवीपैट को जोड़ने एवं उसके संचालन की दी गई जानकारी 1’ बूथवार निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं