जिले में पहुंचीं प्राथमिक वर्ग की डेढ़ लाख पाठ्य पुस्तकें
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले में संचालित होने वाले परिषदीय विद्यालयों के लिए खुशखबरी है। पुस्तकों के बिना पढ़ रहे कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के हाथों मे जल्द ही नई पाठ्य पुस्तकें होंगी। 1.50 लाख पुस्तकों की पहली खेप मंगलवार को जिले में पहुंची।
सामुदायिक सहभागिता के जिला समन्वयक केडी मिश्र ने बताया कि मंगलवार को पहुंची पुस्तकों में कक्षा एक का कलरव, कक्षा दो का कलरव व गिनतारा, कक्षा तीन का कलरव, गिनतारा, हमारा परिवेश, रेनबो तथा संस्कृत पियूषम विषय की पुस्तकें हैं। पुस्तकों को सुरक्षित ढंग से सदर प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बने भंडारण कक्ष में रखवाया गया है। जल्द ही अन्य पुस्तकों के भी आने की उम्मीद है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 13 फर्म को पुस्तकों की आपूर्ति का क्रय आदेश दिया गया है। पुस्तकों के आने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा गठित ढोलाई समिति द्वारा उसका सत्यापन किया जाएगा, सत्यापन के उपरांत पुस्तकों को ब्लाक संसाधन केंद्रों को भेजा जाएगा। बीआरसी स्तर से संबंधित विद्यालय के जिम्मेदारों को पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।
पुरस्कार के लिए आवेदन करें :
महराजगंज: डीआइओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने जिले के परिषदीय विद्यालयों के जिम्मेदारों को निर्देशित किया है कि वे राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन करें। विद्यालय के बारे में विस्तृत विवरण लिखकर 25 अप्रैल तक बेसिक शिक्षा विभाग के मेल आईडी पर भेजा जाए।
वाहन से परिषदीय विद्यालयों की किताबे उतारते मजदूर ’ जागरण’
सत्यापन के उपरांत बीआरसी पर भेजी जाएंगी किताबें
’शिक्षा विभाग ने 13 फर्मो को पुस्तक की आपूर्ति का दिया था आदेश