किताबों के वितरण में तेजी लाने के निर्देश
जागरण के 20 अप्रैल के अंक में जनपद के हजारों बच्चों को किताबों का इंतजार शीर्षक से छपी खबर को डीएम पवन कुमार ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने जैन इंटर कालेज बागपत में किताबों का रिकार्ड चेक किया है। बेसिक शिक्षा विभाग की किताबों को इसी स्कूल में रखा जाता है। जैन इंटर कालेज के बाद डीएम बीआरसी बागपत पहुंचे और वहां भी किताबों का रिकार्ड देखा।...
जागरण संवाददाता, बागपत :
दैनिक जागरण के 20 अप्रैल के अंक में 'जनपद के हजारों बच्चों को किताबों का इंतजार' शीर्षक से छपी खबर को डीएम पवन कुमार ने गंभीरता से लिया। डीएम ने जैन इंटर कालेज बागपत में किताबों का रिकार्ड चेक किया। बेसिक शिक्षा विभाग की किताबों को इसी स्कूल में रखा जाता है। जैन इंटर कालेज के बाद डीएम बीआरसी बागपत पहुंचे और वहां भी किताबों का रिकार्ड देखा।
डीएम ने बीआरसी परिसर में प्राथमिक स्कूल तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों में जाकर बच्चों से किताबों के बारे पूछा। डीएम ने बच्चों से किताब पढ़वाकर देखी और सवाल भी पूछे और सही जवाब देने पर उनका उत्साहवर्धन किया। डीएम ने बताया कि अभी तक 50 फीसदी किताबें आ चुकी हैं, जिन्हें बच्चों को वितरित करा दिया गया है।
डीएम ने बताया कि हमारा प्रयास है कि 30 अप्रैल तक सभी बच्चों को सभी किताबें मिल जाएं। इसके लिए बीएसए को बाकी किताबों को मंगाने की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है। डीएम ने माना कि कक्षा चार और कक्षा पांच की अभी तक कोई किताब नहीं आई है। अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि जैसे ही किताबों की आपूर्ति हो जाए वैसे ही उनका सत्यापन कर दिया जाए, ताकि बच्चों तक किताबें पहुंचने में विलंब न हो। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने बागपत के 93248 बच्चों के लिए 679653 किताबों की डिमांड की थी। सभी विषयों की कुल 51 तरह की किताबें आनी हैं जिनमें अभी तक 19 शीर्षक की किताबें ही आई हैं। बीएसए राजीव रंजन कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।