भवन प्रभारी की तहरीर पर अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा
शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय बाबूबेल में मंगलवार को एसडीआई व भवन प्रभारी द्वारा दो जर्जर कमरों के बहाने चार कमरों को जेसीबी मशीन से तोडवाने का मामाला नया मोड़ ले लिया है। बुधवार की देर रात भवन प्रभारी से थाने में तहरीर देकर अराजक तत्वों पर विद्यालय तोड़ने का आरोप लगाया गया है।...
जागरण संवाददाता, मझौवा (बलिया): शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय बाबूबेल में मंगलवार को एसडीआई व भवन प्रभारी द्वारा दो जर्जर कमरों के बहाने चार कमरों को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया था। इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। बुधवार की देर रात भवन प्रभारी से थाने में तहरीर देकर अराजक तत्वों पर विद्यालय तोड़ने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के बाबूबेल स्थित प्राइमरी विद्यालय के निर्माण के लिए विभाग द्वारा मार्च के पहले सप्ताह में ही सात लाख 44 हजार रुपये भेज दिया गया था लेकिन लापरवाही के कारण भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरु भी नहीं हो पाई। मंगलवार की शाम अचानक एसडीआई नरेन्द्र कुमार व भवन प्रभारी अवनीश कुमार ने जेसीबी से चारों कमरों को तोड़वा दिया। बाद में मामला बढ़ते देख भवन प्रभारी ने थाने में तहरीर देकर मामले को नया मोड़ दे दिया। तहरीर के मुताबिक कमरों का मलबा साफ किया गया था उस समय एक कमरा व किचन बिल्कुल ठीक था। रात में अराजकतत्वों ने एक कमरा व किचन को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीआई अपनी गलतियों को छुपाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।