फिर शुरू हुई सरप्लस शिक्षकों को हटाने की कवायद
जासं., गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के अनुपात की तुलना में तैनात सरप्लस शिक्षकों को हटाने की कवायद एक बार फिर शुरू होने जा रही है। गत वर्ष समायोजन में सफलता न मिलने के बाद इस बार 15 मई तक विवरण मांगा गया है। शहर के नजदीक के ब्लॉकों में अधिकतर विद्यालयों पर शिक्षकों की संख्या मानक से अधिक है। कई सालों से कोशिश के बावजूद शिक्षकों को हटाने में कामयाबी नहीं मिली है। 30 सितंबर 2018 की छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों के पदों का निर्धारण होगा। बीएसए कार्यालय की ओर से सूचना उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।