एसडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
जागरण संवाददाता, नौतनवा, महराजगंज: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नौतनवा तहसील सभागार में विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में एसडीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों से बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा से संबंधित जानकारी ली। एसडीएम ने निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के बीएलओ से संपर्क स्थापित कर मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधा के बारे में अपने स्तर से जांच कर रिपोर्ट दें। मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, पेयजल, बूथों के आसपास मोबाइल नेटर्वक की सुविधा आदि की उपलब्धता से संबंधित रिपोर्ट देनी है। चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों की भी पहचान कर उनसे संबंधित ब्यौरे रिपोर्ट में शामिल किए जाएंगे, ताकि समय रहते उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। मतदान केंद्र के अगल-बगल के पांच लोगों का नाम व उनका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराना है। पोलिंग पार्टी को बूथ पर जाने के लिए रूट चार्ट तैयार कर जमा करनी है। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर सभी ¨बदुओं पर विस्तृत विमर्श करेंगे।
जागरण संवाददाता, नौतनवा, महराजगंज: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नौतनवा तहसील सभागार में विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में एसडीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों से बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा से संबंधित जानकारी ली। एसडीएम ने निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के बीएलओ से संपर्क स्थापित कर मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधा के बारे में अपने स्तर से जांच कर रिपोर्ट दें। मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, पेयजल, बूथों के आसपास मोबाइल नेटर्वक की सुविधा आदि की उपलब्धता से संबंधित रिपोर्ट देनी है। चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों की भी पहचान कर उनसे संबंधित ब्यौरे रिपोर्ट में शामिल किए जाएंगे, ताकि समय रहते उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। मतदान केंद्र के अगल-बगल के पांच लोगों का नाम व उनका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराना है। पोलिंग पार्टी को बूथ पर जाने के लिए रूट चार्ट तैयार कर जमा करनी है। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर सभी ¨बदुओं पर विस्तृत विमर्श करेंगे।
आज बनेगी रणनीति
महराजगंज : लोस चुनाव में अधिकाधिक मतदान के लिए सभी गांवों ें में जागरूकता रैली निकालने की जिम्मेदारी प्राथमिक, माध्यमिक व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सौंपी जाएगी। रैली नियमित निकालने के संबंध में शनिवार को दोपहर 12.30 बजे से जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में सभी शिक्षण संस्थानों के हेड मास्टर व प्रधानाचार्यों की बैठक हुई।