SCHOOL, ENGLUSH MEDUIM : सेल्फी के साथ मुहैया कराएं स्कूलों का ब्यौरा, अंग्रेजी माध्यम में चयनित स्कूल नहीं किए जा सके परिवर्तित
प्रयागराज : इस वर्ष जिले के जिन परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं का संचालन किया जाना है। वह संचालित किए जा रहे कि नहीं, इसकी निगरानी के मद्देनजर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने सेल्फी के साथ इन स्कूलों का ब्योरा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
जिले में इस वर्ष से 120 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। प्रत्येक ब्लॉक में छह अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किए जाने हैं। इनमें से पांच प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक स्कूल इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित किए जाने हैं। सूत्र बताते हैं कि सभी चयनित स्कूल अभी अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित नहीं किए जा सके हैं। शायद यही वजह है कि शिक्षा निदेशक ने चार अप्रैल तक ऑनलाइन पोर्टल पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए चयनित स्कूलों की सूचना अपडेट कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सूचनाएं तय समय सीमा के भीतर नहीं मुहैया कराई गईं जिस पर निदेशक बेसिक शिक्षा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के लिए चयनित स्कूलों के सामने बच्चों के साथ खड़े होकर स्कूलों के नाम सहित दो सेल्फी 10 अप्रैल तक उनके कार्यालय के ई-मेल नंबर पर भेजने के निर्देश दोबारा दिए हैं। अब तक ब्योरा मुहैया नहीं कराया जा सका है।