मतदान बूथों की व्यवस्था करें सुदृढ़: मंडलायुक्त
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आयुक्त गोरखपुर मंडल, गोरखपुर जयंत नार्लिकर एवं पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जयनरायन सिंह ने पुलिस लाइन में बैठक कर चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी सतर्क व सजग रहें।जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का कम से कम तीन बार निरीक्षण करें तथा सड़क, बिजली व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, दिव्यांगजनों हेतु रैंप की व्यवस्था, शौचालय शेड साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ कराएं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल को निर्देशित किया कि बूथ वाले विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल की आपूर्ति को ठीक रखें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस में जागरूकता लाते हुए ऐसा वातावरण पैदा करें कि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। 1आइजी ने पुलिस अधिकारियों को सतर्कत.ा के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के क्षेत्र भ्रमण के समय वे स्वयं भी उपस्थित रहकर बूथों पर आवश्यक व्यवस्था को देखें तथा कहीं कोई कमी दिखाई दे तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने उच्चाधिकारियों को भरोसा दिया कि आप द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करते हुए सभी कार्य पूर्ण किए जाएंगे और मतदान प्रतिशत को और अधिक बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, लेखाधिकारी बृजलाल, दुर्गेश यादव, जिला विज्ञान सूचना अधिकारी मनोज आदि उपस्थित रहे।1जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आयुक्त गोरखपुर मंडल, गोरखपुर जयंत नार्लिकर एवं पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जयनरायन सिंह ने पुलिस लाइन में बैठक कर चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी सतर्क व सजग रहें।जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का कम से कम तीन बार निरीक्षण करें तथा सड़क, बिजली व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, दिव्यांगजनों हेतु रैंप की व्यवस्था, शौचालय शेड साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ कराएं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल को निर्देशित किया कि बूथ वाले विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल की आपूर्ति को ठीक रखें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस में जागरूकता लाते हुए ऐसा वातावरण पैदा करें कि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। 1आइजी ने पुलिस अधिकारियों को सतर्कत.ा के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के क्षेत्र भ्रमण के समय वे स्वयं भी उपस्थित रहकर बूथों पर आवश्यक व्यवस्था को देखें तथा कहीं कोई कमी दिखाई दे तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने उच्चाधिकारियों को भरोसा दिया कि आप द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करते हुए सभी कार्य पूर्ण किए जाएंगे और मतदान प्रतिशत को और अधिक बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, लेखाधिकारी बृजलाल, दुर्गेश यादव, जिला विज्ञान सूचना अधिकारी मनोज आदि उपस्थित रहे।1बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर व मंचासीन अन्य अधकिारी।उपस्थित एएसपी, सीओ व अन्य पुलिसकर्मी ’ जागरणचौकन्ना रहा प्रशासन1महराजगंज: चुनाव की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को जिले में आए मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना रहा। मंडलायुक्त के जिला मुख्यालय, धनेवा-धनेई स्थित पुलिस लाइंस, गौशाला व बूथ के भ्रमण के दृष्टिगत जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। प्रशासन व पुलिस विभाग पूरे समय तक अपने दायित्वों के प्रति गंभीर नजर आए।