प्रकाशक ने नहीं भेजी गणित जीव विज्ञान की किताबें
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड के छात्र-छात्रओं को आसानी से किताबें उपलब्ध कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया शिक्षकों के साथ शुक्रवार को बक्शीपुर स्थिति पुस्तक बाजार गए और व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान अधिकतर किताबें बाजार में मौजूद मिलीं, लेकिन कक्षा 11, 12 की गणित, जीव विज्ञान व कुछ अन्य विषयों की किताबों की आपूर्ति ही नहीं हुई है। आगरा के प्रकाशक से वार्ता के लिए डीआइओएस ने सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखा है।1दोपहर में डीआइओएस राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के कुछ शिक्षकों के साथ बाजार पहुंचे और कई दुकानों पर गए। उन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की किताबों की की। रिटेल व्यापारियों ने बताया कि उन्हें छपे दर पर किताबें मिल रही हैं, कोई फायदा नहीं हो रहा है। डीआइओएस ने छात्र हित में उनसे उसी रेट पर किताबें बेचने को कहा। डीआइओएस का कहना है कि आगरा के प्रकाशक रवि आफसेट की ओर से किताबें नहीं भेजी गई हैं। फोन करने पर संपर्क भी नहीं हुआ। इस संबंध में सचिव से बात की है, उन्होंने समस्या का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया है।1डीआइओएस ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो स्कूलों में स्टाल लगवाएंगे। 1रिटेल पुस्तक व्यापारी एवं गोरखपुर उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह अनिल ने कहा कि डीआइओएस ने व्यापारियों से मुलाकात की है। हम छात्रहित में छपे दर पर किताब लेकर उसी दर पर बेचने को तैयार हैं, लेकिन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें अधिक दर पर किताबें न खरीदनी पड़ें। 1बक्शीपुर में किताबों की करते डीआइओएस ’ जागरण’>>डीआइओएस ने किया बक्शीपुर पुस्तक बाजार का निरीक्षण1’>>आगरा के प्रकाशक से वार्ता के लिए सचिव को लिखा गया पत्रअगले कुछ दिनों में आ जाएंगी किताबें1अभी तक गणित व जीव विज्ञान की किताबें न भेजने वाले रवि आफसेट ने अधिकारियों की सख्ती के बाद अगले कुछ दिनों में पुस्तकें भेजने का आश्वासन दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया के अनुसार सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद से वार्ता के बाद प्रकाशक जल्द ही किताबें भेजने को तैयार हुआ है।