आदर्श पाठ्य योजना में मंडल के नौ शिक्षक चयनित
जागरण संवाददाता, महराजगंज: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) ने प्राथमिक से लेकर डीएलएड स्तर तक की द्वितीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित परिणाम में गोरखपुर मंडल के नौ शिक्षकों ने अपनी मेधा का परचम लहराया है। एससीइआरटी ने द्वितीय आदर्श पाठ्ययोजना प्रतियोगिता के तहत जिले स्तर से प्राप्त पाठयोजना की स्क्रीनिंग विशेषज्ञों के पैनल से राज्य स्तर पर कराई। विशेषज्ञों ने बेहतर प्रस्तुतिकरण के आधार पर प्राथमिक स्तर हंिदूी में गोरखपुर की अल्पा निगम व देवरिया की सुमेधा सिंह, गणित में गोरखपुर की सुप्रिया मिश्र व देवरिया के दीपक जायसवाल, पर्यावरण अध्ययन में गोरखपुर की अंजुम आरा व देवरिया की अमिता चौरसिया का चयन हुआ। जूनियर विज्ञान वर्ग में देवरिया के खुर्शीद अहमद व सामाजिक विषय में गोरखपुर की सुधा मिश्र का पाठ्यक्रम को चयनित किया है। डीएलएड पाठ्यक्रम योजना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज की अतिथि प्रवक्ता रजनी उपाध्याय का भी चयन हुआ है। मंडल के नौ शिक्षकों के चयन से शिक्षा के विकास में मदद मिलेगी। डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने बताया कि बड़ी संख्या में शिक्षकों का चयन यह दर्शाता है कि शिक्षा के स्तर में तीव्र गति से सुधार हो रहा है।जागरण संवाददाता, महराजगंज: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) ने प्राथमिक से लेकर डीएलएड स्तर तक की द्वितीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित परिणाम में गोरखपुर मंडल के नौ शिक्षकों ने अपनी मेधा का परचम लहराया है। एससीइआरटी ने द्वितीय आदर्श पाठ्ययोजना प्रतियोगिता के तहत जिले स्तर से प्राप्त पाठयोजना की स्क्रीनिंग विशेषज्ञों के पैनल से राज्य स्तर पर कराई। विशेषज्ञों ने बेहतर प्रस्तुतिकरण के आधार पर प्राथमिक स्तर हंिदूी में गोरखपुर की अल्पा निगम व देवरिया की सुमेधा सिंह, गणित में गोरखपुर की सुप्रिया मिश्र व देवरिया के दीपक जायसवाल, पर्यावरण अध्ययन में गोरखपुर की अंजुम आरा व देवरिया की अमिता चौरसिया का चयन हुआ। जूनियर विज्ञान वर्ग में देवरिया के खुर्शीद अहमद व सामाजिक विषय में गोरखपुर की सुधा मिश्र का पाठ्यक्रम को चयनित किया है। डीएलएड पाठ्यक्रम योजना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज की अतिथि प्रवक्ता रजनी उपाध्याय का भी चयन हुआ है। मंडल के नौ शिक्षकों के चयन से शिक्षा के विकास में मदद मिलेगी। डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने बताया कि बड़ी संख्या में शिक्षकों का चयन यह दर्शाता है कि शिक्षा के स्तर में तीव्र गति से सुधार हो रहा है।