माइक्रो आब्जर्वरों को दिए गए निर्वाचन के टिप्स
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा समान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला पंचायत सभागार में माइक्रो आब्जर्वर को ईवीएम, वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उनके कर्तव्यों को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण में 12 माइक्रोआब्जर्वर बिना कारण बताए अनुपस्थित रहे।1 इस दौरान परियोजना निदेशक राजकरन पाल ने कहा कि माइक्रोआब्जर्वर को माकपोल से एक घंटे पहले अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। माईक्रो आब्जर्वर द्वारा पीठासीन अधिकारी से जानकारी प्राप्त करनी होगी कि कि मतदान प्रक्रिया हेतु समस्त सामग्री प्राप्त हो गई की नहीं। यदि कोई सामगी की कमी है तो इसकी तत्काल व्यवस्था कराएं। माईक्रोआब्जर्वर के कर्तव्यों को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। 1 माइक्रो आब्जर्वर जनरल आब्जर्वर के नियंत्रण में कार्य करेंगे। माइक्रोआब्जर्वर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे। माइक्रोआब्जर्वर समस्त अधिकारियों की उपस्थिति का अवलोकन करेंगे साथ ही समस्त अधिकारी सही रूप से सही कार्य कर रहे हैं कि नही इसका भी अवलोकन करते रहेंगे। माइक्रोआब्जर्वर इस बात का अवलोकन करेंगे कि एएसडी वोट सही डाला जा रहा है या नहीं। माइक्रोआब्जर्वर बूथ पर सभी शिकायतों को ट्रेक करेंगे एवं शिकायत की प्रकृति एवं उसकी गंभीरता को समङोंगे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा समान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला पंचायत सभागार में माइक्रो आब्जर्वर को ईवीएम, वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उनके कर्तव्यों को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण में 12 माइक्रोआब्जर्वर बिना कारण बताए अनुपस्थित रहे।1 इस दौरान परियोजना निदेशक राजकरन पाल ने कहा कि माइक्रोआब्जर्वर को माकपोल से एक घंटे पहले अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। माईक्रो आब्जर्वर द्वारा पीठासीन अधिकारी से जानकारी प्राप्त करनी होगी कि कि मतदान प्रक्रिया हेतु समस्त सामग्री प्राप्त हो गई की नहीं। यदि कोई सामगी की कमी है तो इसकी तत्काल व्यवस्था कराएं। माईक्रोआब्जर्वर के कर्तव्यों को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। 1 माइक्रो आब्जर्वर जनरल आब्जर्वर के नियंत्रण में कार्य करेंगे। माइक्रोआब्जर्वर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे। माइक्रोआब्जर्वर समस्त अधिकारियों की उपस्थिति का अवलोकन करेंगे साथ ही समस्त अधिकारी सही रूप से सही कार्य कर रहे हैं कि नही इसका भी अवलोकन करते रहेंगे। माइक्रोआब्जर्वर इस बात का अवलोकन करेंगे कि एएसडी वोट सही डाला जा रहा है या नहीं। माइक्रोआब्जर्वर बूथ पर सभी शिकायतों को ट्रेक करेंगे एवं शिकायत की प्रकृति एवं उसकी गंभीरता को समङोंगे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण को संबोधित करते पीडी राजकरन पाल’जागरण