गोरखपुर : भोजन कम मिलने पर बच्चों ने किया एमडीएम का बहिष्कार
गोरखपुर : भटहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा उर्फ चकदहा के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को बच्चों ने कम भोजन की शिकायत कर एमडीएम का बहिष्कार कर दिया। यहां एमडीएम का जिम्मा महिला सामाख्या के हाथों में है। अक्सर बच्चों की ओर से कम भोजन की शिकायत की जाती रही है। भटहट संवाददाता के अनुसार प्रधानाध्यापक संध्या मिश्र ने बताया कि नियम के मुताबिक महिला सामाख्या को सभी शिक्षकों के साथ ही बच्चों के लिए भी भोजन बनाना चाहिए। शिक्षक भोजन नहीं करते हैं। इसके बावजूद बच्चों को पर्याप्त भोजन नहीं दिया जाता है। वहीं ग्राम प्रधान बलवंता देवी ने कहा कि कई बार चेतावनी के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है। मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी। इस संबंध में महिला सामाख्या की सुपरवाइजर मोसीरा देवी ने बताया कि शिकायत मिली है। रसोइयों पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।