महंगी पुस्तकों का बोझ डाल रहे प्राइवेट स्कूल
जागरण संवाददाता, बहदुरी, महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के नाम पर खुले बगैर मान्यता के पब्लिक स्कूल अभिभावकों पर महंगी पुस्तक व कापियों का बोझ डाल रहे हैं। इस चक्कर में बच्चों के स्कूली बैग का वजन उनके खुद के वजन से अधिक हो जा रहा है। लोग सस्ती शिक्षा की उम्मीद लगाए बैठे थे।
सरकार ने भी तमाम वादे भी किए थे कि किसी विद्यालय द्वारा पुस्तक, कापी और शिक्षण सामग्री का विक्रय नहीं किया जाएगा, लेकिन स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में यह सब कुछ हवा-हवाई बनकर रह गया है।
अभिभावकों का कहना है कि महंगे दाम पर प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें खरीदने के लिए जहां मजबूर किया जा रहा है, वहीं अगली कक्षा में प्रमोशन के नाम पर जमकर धन उगाही की जा रही है।
खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं हैं, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
महंगी पुस्तकों का बोझ डाल रहे प्राइवेट स्कूल