सत्र के दूसरे दिन बच्चों ने निकाली स्कूल चलो रैली
संवाद सूत्र फफूंद(औरैया) विकास खंड भाग्यनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर-फफूंद में मं...
संवाद सूत्र, फफूंद(औरैया) : विकास खंड भाग्यनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर-फफूंद में मंगलवार को नामांकन उत्सव का आयोजन किया गया। नवीन शैक्षिक सत्र में प्रवेश पाने वाले बच्चों को अतिथियों ने पाठ्य सामग्री वितरित की। शिक्षकों ने बच्चों के साथ गांवों की गलियों में घूमकर नामांकन रैली निकाली। इसमें उनके हाथों में नारे लिखी तख्तियां दिखाई पड़ रही थीं।
मंगलवार को विद्यालय से शुरू हुई नामांकन रैली जैतपुर व करही गांव में पहुंची। आयोजक शिक्षकों के साथ बच्चे हाथों में शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, चलती जिससे पीढ़ी है, मिलकर पढ़ने जाएंगे, शिक्षा से देश सजाएंगे आदि नारे लिखे तख्ती बैनर लेकर चल रहे थे। स्कूल चलो अभियान के तहत रैली गीतों की धुनों के साथ पूरे जोश खरोश से निकाली गई। विद्यालय में आए वरिष्ठ सह समन्वयक लोकेश शुक्ला, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश बाबू ने नए प्रवेश पाने वाले 20 बच्चों को स्लेट, कापियां, पेंसिल, रबर आदि पाठ्य सामग्री वितरित की। अभिभावकों को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश, सहायक अध्यापक फरहत फातमा, विश्वनाथ सिंह, अवनि वर्मा, खुशबू पाल, दीक्षा, मयंक पाल, दीक्षा दुबे सहित अभिभावक उपस्थित रहे।