मानदेय भुगतान को लेकर जताया विरोध
जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों की छात्रओं को आत्मरक्षा में पारंगत करने के लिए नियुक्त जूडो- कराटे के प्रशिक्षकों ने पूर्ण मानदेय भुगतान कराने की मांग को लेकर बुधवार को बीएसए कार्यालय पर विरोध जताया। प्रशिक्षकों ने कहा कि उन्होंने अपने काम को पूरी ईमानदारी से किया लेकिन विभाग महज आधी धनराशि का भुगतान कर रहा है। खेल प्रशिक्षकों ने कहा कि अक्टूबर माह में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से खेल प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया था। नियुक्त प्रशिक्षकों ने निर्धारित शर्तों के मुताबिक बालिकाओं को जूड़ो, कराटे व ताइक्वांडो में प्रशिक्षण देने का कार्य भी किया। मानदेय भुगतान हुआ तो 3000 की जगह खेल प्रशिक्षकों को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया गया। बीएसए कार्यालय पहुंचे नाराज खेल प्रशिक्षकों ने कहा कि विभाग द्वारा मानदेय में कटौती की गई जो उनके साथ अन्याय है। हम लोगों के पूरे मानदेय का भुगतान कराया जाए अन्यथा हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों की छात्रओं को आत्मरक्षा में पारंगत करने के लिए नियुक्त जूडो- कराटे के प्रशिक्षकों ने पूर्ण मानदेय भुगतान कराने की मांग को लेकर बुधवार को बीएसए कार्यालय पर विरोध जताया। प्रशिक्षकों ने कहा कि उन्होंने अपने काम को पूरी ईमानदारी से किया लेकिन विभाग महज आधी धनराशि का भुगतान कर रहा है। खेल प्रशिक्षकों ने कहा कि अक्टूबर माह में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से खेल प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया था। नियुक्त प्रशिक्षकों ने निर्धारित शर्तों के मुताबिक बालिकाओं को जूड़ो, कराटे व ताइक्वांडो में प्रशिक्षण देने का कार्य भी किया। मानदेय भुगतान हुआ तो 3000 की जगह खेल प्रशिक्षकों को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया गया। बीएसए कार्यालय पहुंचे नाराज खेल प्रशिक्षकों ने कहा कि विभाग द्वारा मानदेय में कटौती की गई जो उनके साथ अन्याय है। हम लोगों के पूरे मानदेय का भुगतान कराया जाए अन्यथा हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करते खेल प्रशिक्षक’जागरण