तीन शिक्षक होंगे सम्मानित
परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के तीन शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से ऐसे शिक्षकों के नाम वीडियो साक्षात्कार के साथ मांगे गए थे जो अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करते हैं।...
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के तीन शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से ऐसे शिक्षकों के नाम वीडियो साक्षात्कार के साथ मांगे गए थे जो अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करते हैं। साथ ही नई तकनीकों के साथ शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। विभाग की ओर से भेजी गई सूची में से प्राथमिक विद्यालय चितईपुर के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार पाल, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुलईपुर के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोइलरा की प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी का चयन सम्मानित करने के लिए किया गया है। बीएसए अमित कुमार सिंह व खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर केडी पांडेय ने शिक्षकों की इस सफलता की सराहना की है।