निरीक्षण में मतदान केंद्रों के न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं में मिली खामियां उसे हर हाल में संतृप्त हेतु खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर ने दिए निर्देश
लक्ष्मीपुर। लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन ने कमर कस लिया है। शासन के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी दुर्योधन ने सोमवार को सुबह 8 बजे प्राथमिक विद्यालय बकैनिया हरैया बूथ पर पहुँचे। वहाँ शौचालय में गंदगी मिला। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी अवधेश पटेल गांव में कभी आता ही नही है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय रानीपुर बूथ का शौचालय खराब और गंदगी मिला। प्राथमिक विद्यालय बसन्तपुर परिसर की स्थिति काफी दयनीय मिली। हर तरफ गन्दगी व कूड़ा करकट दिख रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी कभी आता ही नही है। प्राथमिक विद्यालय भैसाहिया प्रथम बूथ के निरीक्षण में नल का पानी खराब मिला। जिसे ठीक कराने का निर्देश सचिव विवेकानंद राय को दिया गया। भैसाहिया बूथ पर विजली, रैंप, खिड़की, दरवाजा सब ठीक मिला। बीडीओ ने बेलवा बुजुर्ग,
करैलिया, बैनाथपुर चरका, बैरवा जंगल, हथियागढ़, हरैया रधुवीर, समरधीरा, बरगदवा विशुनपुर, पिपरा सोहट, बरगदवा अयोध्या बूथ का भी निरीक्षक किया। उक्त बुथों की स्थिति ठीक पायी गई।