बाउंड्री न होने से सुरक्षा का खतरा
जागरण संवाददाता , निचलौल, महराजगंज: विकास खंड के ग्राम सभा बूढ़ाडीह कला में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है, क्योंकि स्कूल की बाउंड्री आज तक नहीं हुई। विद्यालय बन जाने के बाद भी आज तक बाउंड्री का निर्माण नहीं कराया गया। 1 इस विद्यालय के बगल में ही बड़ा तालाब भी स्थित है , यहां करीब 85 बच्चों का नामांकन है। हमेशा डर बना रहता है कोई बच्चा पोखरे में न गिर जाए। इसलिए बच्चों की जान को अक्सर जोखिम बना रहता है। बाउंड्री न होने से बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है । 1इस समस्या को कई बार विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाई गई , लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अब तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल तालाब के किनारे स्थित है , ऐसे में बाउंड्री की नितांत आवश्यकता है । 1इसके बाद भी कोई भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। आवारा पशु भी दिन भर स्कूल में ही डेरा जमाए रहते हैं।जागरण संवाददाता , निचलौल, महराजगंज: विकास खंड के ग्राम सभा बूढ़ाडीह कला में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है, क्योंकि स्कूल की बाउंड्री आज तक नहीं हुई। विद्यालय बन जाने के बाद भी आज तक बाउंड्री का निर्माण नहीं कराया गया।
इस विद्यालय के बगल में ही बड़ा तालाब भी स्थित है , यहां करीब 85 बच्चों का नामांकन है। हमेशा डर बना रहता है कोई बच्चा पोखरे में न गिर जाए। इसलिए बच्चों की जान को अक्सर जोखिम बना रहता है। बाउंड्री न होने से बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है । 1इस समस्या को कई बार विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाई गई , लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अब तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल तालाब के किनारे स्थित है , ऐसे में बाउंड्री की नितांत आवश्यकता है ।
इसके बाद भी कोई भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। आवारा पशु भी दिन भर स्कूल में ही डेरा जमाए रहते हैं।