मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें सेक्टर मजिस्ट्रेट: सीडीओ
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सेक्टर मजिस्ट्रेट पर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने की अहम जिम्मेदारी है। वह मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई कमी हो तो उसे भी अविलंब पूरा कराने का प्रयास किया जाए। यह बातें सोमवार को विकास भवन सभागार में फरेंदा व नौतनवा ब्लाक के सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि केंद्र मतदान प्रक्रिया की सुविधा से युक्त है। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास कई केंद्र हैं, ऐसे में वह अपना रूट चार्ट बना लें जिससे उन्हें मतदान के दिन केंद्रों पर पहुंचने में दिक्कत न हो। अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदान के दिन कोई मतदाताओं को प्रभावित न करे। पीठासीन अधिकारी को निर्देशित करें कि अभिकर्ताओं की उपस्थिति में 50 पर्ची का माक पोल किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को 25 सवालों का लिखित जवाब भी देना पड़ा। जीतेंद्र कुमार, गिरीशचंद्र, अखिलेश वर्मा, हेसामुद्दीन आदि सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।जागरण संवाददाता, महराजगंज: सेक्टर मजिस्ट्रेट पर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने की अहम जिम्मेदारी है। वह मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई कमी हो तो उसे भी अविलंब पूरा कराने का प्रयास किया जाए। यह बातें सोमवार को विकास भवन सभागार में फरेंदा व नौतनवा ब्लाक के सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि केंद्र मतदान प्रक्रिया की सुविधा से युक्त है। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास कई केंद्र हैं, ऐसे में वह अपना रूट चार्ट बना लें जिससे उन्हें मतदान के दिन केंद्रों पर पहुंचने में दिक्कत न हो। अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदान के दिन कोई मतदाताओं को प्रभावित न करे। पीठासीन अधिकारी को निर्देशित करें कि अभिकर्ताओं की उपस्थिति में 50 पर्ची का माक पोल किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को 25 सवालों का लिखित जवाब भी देना पड़ा। जीतेंद्र कुमार, गिरीशचंद्र, अखिलेश वर्मा, हेसामुद्दीन आदि सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।प्रशिक्षण को संबोधित करते सीडीओ पवन अग्रवाल ’ जागरणआज महराजगंज आएंगे मंडलायुक्त 1महराजगंज: मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर 16 अप्रैल को महराजगंज आएंगे। यहां वह लोकसभा चुनाव निर्वाचन 2019 की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी चुनाव संबंधी सभी कार्य को पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराते हुए 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करें।