सूक्ष्म प्रेक्षकों को पहचान पत्र जारी करेंगे डीएम
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सूक्ष्म प्रेक्षक(माइक्रो आब्जर्बर) के रूप में लगाए जाने वाले कर्मियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किया जाएगा। सूक्ष्म प्रेक्षक के रूप में तैनाती के लिए जिले के विभिन्न बैंकों ने कुल 550 बैंककर्मियों का नाम भेजा है। 1लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिले में 19 मई को मतदान होना है। जिला प्रशासन द्वारा मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाने का कार्य तेज हो गया है। संवेदनशील बूथों पर लगाए जाने वाले सूक्ष्म प्रेक्षकों की तैनाती के लिए बैंकों से भी सूची मांगी गई थी। मांगी गई सूची के क्रम में जिले में संचालित बैंकों द्वारा 550 कर्मियों का नाम भेजा गया है। स्टेट बैंक व पूर्वांचल बैंक में कर्मियों की संख्या अधिक है, ऐसे में इन बैंकों के सर्वाधिक कर्मियों का नाम भेजा गया है। भेजी गई सूची के मुताबिक जिला प्रशासन अपने जरूरत के अनुरूप कर्मियों की ड्यूटी सूक्ष्म प्रेक्षक के रूप में लगाएगा। जिन कर्मियों की ड्यूटी लगेगी, उन्हें संवेदनशील बूथों पर पहुंचकर निर्धारित प्रारूप पर मांगी गई सूचनाओं को एकत्र करना होगा , तथा उसका विवरण प्रेक्षक को देना होगा।’>>सूक्ष्म प्रेक्षक के रूप में ड्यूटी के लिए 550 बैंककर्मियों का भेजा गया है नाम 1’>> पूर्वाचल बैंक व स्टेट बैंक के अधिक कर्मियों का है नाम