बीएसए ने देखी विद्यालयों की हकीकत
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को सदर क्षेत्र के पांच परिषदीय विद्यालयों में पहुंच शिक्षा व चुनाव संबंधी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जिम्मेदारों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा चुनाव के ²ष्टिगत बूथ वाले विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। बीएसए सर्वप्रथम सदर प्राथमिक विद्यालय प्रथम में पहुंचे। वहां नामांकित 152 में से 98 विद्यार्थी मौजूद मिले, फल वितरण हो चुका था तथा एमडीएम बनता मिला। सभी शिक्षक मौजूद रहे। कन्या पूर्व मा.वि. में अनुदेशक वर्षा संयोगी अवकाश पर मिलीं। विद्यालय में 110 में से 65 विद्यार्थी मौजूद मिले, एमडीएम व फल वितरण हो चुका था। बूथ की सभी सुविधा ठीक पाई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में पंजीकृत 173 में से 58 विद्यार्थी मौजूद मिले। एमडीएम व फल वितरित हो चुका था, सभी शिक्षक मौजूद रहे। अतिरिक्त कक्षा कक्ष में रैम्प को सही कराया गया। प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में प्रधानाध्यापक शशिप्रभा राय व शिक्षिका अर्चना सिंह चिकित्सा अवकाश पर पाई गईं। विद्यालय में 188 के सापेक्ष 55 विद्यार्थी मौजूद रहे। एमडीएम में रोटी-सब्जी बनता मिला। फल नहीं बंटा था, जिसे बांटने का निर्देश जिम्मेदारों को दिया गया। बूथ पर बिजली, पंखा व रैम्प बना मिला। पूर्व मा. वि. पड़री में शिक्षिका रीता संयोगी अवकाश पर मिली, अन्य शिक्षक मौजूद रहे।