बेसिक शिक्षा विभाग के तीन शिक्षकों की सेवा समाप्त
महराजगंज: सिसवा ब्लाक में फर्जी अभिलेख के आधार पर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी कर आठ अप्रैल को सभी अभिलेखों के साथ अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था, मगर उन्होंने पक्ष नहीं रखा। सोमवार को विभाग ने यह कार्रवाई की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सिसवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय करमहीं में तैनात सुशील कुमार कसौधन, प्राथमिक विद्यालय पड़री खुर्द में तैनात मुन्सिफ अजीम तथा प्राथमिक विद्यालय कुईयां में तैनात अष्टभुजा प्रसाद मिश्र ने वित्त लेखाधिकारी कार्यालय में वेतन एरियर बिल की पत्रावली प्रस्तुत किया था। पत्रावली में संलग्न सत्यापन आदेश, नियुक्ति पत्र आदि कूटरचित व फर्जी होना प्रतीत हुआ तो कार्यालय द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बीईओ से जांच कर आख्या मांगी गई। कारण बताओ नोटिस का शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया। शिक्षकों का पता न चलने की स्थिति में विभाग ने 31 मार्च को अंतिम नोटिस जारी कर उन्हें आठ अप्रैल को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। विभाग ने तीनों की सेवा समाप्त कर दी है।