ईवीएम व वीवीपैट के बारे में दी गई जानकारी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मंगलवार को आइटीएम चेहरी में मतदान कार्मिकों को (सामान्य/ईवीएम/वीपीपैट) दिया गया। इस दौरान में अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने 29 कार्मिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। 1 को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में पीठासीन व मतदान अधिकारी की भूमिका अहम होती है। उन्होंने संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के साथ ही ईवीएम व वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया तथा डाक मतपत्र व चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट के उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई।1उन्होंने कहा कि जहां किसी प्रकार का संशय हो, तो उसे पुन: समझ लें। ताकि चुनावी प्रक्रिया के समय किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो। इस दौरान में मोलहू प्रसाद, जयराम यादव, बारकल्लाह खां, रामचंद्र दुबे, नमिता, अजय कुमार गुप्त, उमा पांडेय, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, गोमती प्रसाद, गणोश प्रसाद, अशोक कुमार, सुभाष चंद पटेल, दीनदयाल, रामभवन प्रसाद गुप्त, विजय, लवकुश कुमार, रवींद्र नरायन पांडेय, अवधेश प्रसाद मिश्र, रामबेलास मिश्र, डा.रतनपाल, श्याम बिहारी लाल, अवनिंदू कुमार, घिसियावन प्रसाद, प्रकाश पांडेय, महेंद्र कुमार जायसवाल, रमाशंकर यादव, रमाशंकर त्रिपाठी, बिकाऊ प्रसाद उपस्थित रहे।1मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने कहा कि अनुपस्थित शिक्षक, प्रधानाचार्य 24 अप्रैल को हर हाल में प्राप्त कर लें। अन्यथा उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। में परियोजना निदेशक राजकरन पाल आदि उपस्थित रहे। में उपस्थित मतदान कार्मिक ’ जागरणआइटीएम में को संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय’>>अनुपस्थित 29 कार्मिकों को मुकदमें की चेतावनी 1’>>आज भी आइटीएम में होगा मतदान कार्मिकों का