कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जाएगी बीएड प्रवेश परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबाद । राज्य स्तरीय बीएड (द्विवार्षिक) संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2019 को लेकर जीजी हिन्दू इंटर कॉलेज में बैठक की गई। शहर में 15 अप्रेल 2019 को 69 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर जिविनि प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न होगी। जिविनि ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को तैयारी से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को विवि के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया। विवि के प्रतिनिधि की मौजूदगी में 15 अप्रेल 2019 को सुबह 5 बजे व द्वितीय प्रश्न-पत्र से संबंधित गोपनीय सामग्री पूर्वाह्न 10 बजे कोषागार से अवमुक्त कराकर केंद्र प्रभारी के माध्यम से संबंधित परीक्षा केंद्रों पर समय से उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। प्रत्येक केंद्र प्रभारी के साथ सुरक्षा गार्ड, कोषागार कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, लालता प्रसाद शाक्य, सीओ सिटी, विवि के प्रेक्षक गिरिजेश कुमार आदि मौजूद रहे।