प्राइवेट स्कूलों में लाटरी से होगा गरीब बच्चों का दाखिला
जागरण संवाददाता, महराजगंज: शासन ने जिले की प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक तक के निर्धारित सीटों में से 25 फीसद गरीब बच्चों का दाखिला अनिवार्य किया है। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। यहां अमीरों के स्कूलों में लाटरी पद्धति से गरीब बच्चों का दाखिल होगा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 719 बच्चों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। 1शैक्षिक सत्र 2019-20 में अलाभित व दुर्बल वर्ग में प्रवेश के लिए नगरीय क्षेत्र से कुल 183 तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 536 बच्चों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। अलाभित समूह में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा क्रीमिलेयर में न आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग तथा दुर्बल वर्ग समूह में एक लाख से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों के बच्चों का प्रवेश लिए जाने की व्यवस्था है। शासन ने नगरीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करने तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आफलाइन आवेदन करने की व्यवस्था बनाई थी। नगरीय क्षेत्र से प्राप्त आवेदनों के सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त आवेदनों के सत्यापन का कार्य 16 अप्रैल तक पूरा कराया जाना है। विभाग द्वारा सूची बनाकर डीएम से अनुमोदन लिया जाएगा, उसके उपरांत 30 अप्रैल तक प्रवेश संबंधी प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। परियोजना अधिकारी सरोज गुप्ता ने बताया कि अलाभित व दुर्बल वर्ग समूह के पात्र बच्चों के प्रवेश के लिए विभाग कटिबद्ध है।’ अलाभित व दुर्बल वर्ग में प्रवेश के लिए 719 ने किया आवेदन 15 नगरीय क्षेत्र से आनलाइन प्राप्त हुए 183 आवेदन 1’ डीएम से अनुमोदन के उपरांत प्रारंभ होगी प्रवेश की प्रक्रिया