अराजकतत्वों ने ध्वस्त किया विद्यालय भवन
जासं, हरपुर/ परतावल, महराजगंज: परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिरसिया मलमलिया के जर्जर व निष्प्रयोज्य भवन को शुक्रवार की देर रात अराजक तत्वों ने जेसीबी लगाकर ध्?वस्?त कर दिया। उक्?त भवन में 2010 से ही पढ़ाई नहीं हो रही थी। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर भवन की स्थिति को देखी, तथा विभागीय स्तर से कड़े कदम उठाए जाने की बात कही।
प्राथमिक विद्यालय सिरसिया मलमलिया में कुल 129 छात्र-छात्रएं पंजीकृत हैं। अध्यापन कार्य के लिए दो शिक्षक व दो शिक्षामित्र भी तैनात हैं। प्रधानाध्यापक रोशन जहां ने बताया कि विद्यालय का जो पुराना भवन ध्वस्त हुआ है , उसमें वर्ष 2010 से ही पढ़ाई नहीं हो रही है। 23 जनवरी 2019 को भवन के जर्जर होने की विभाग को सूचना भी दी जा चुकी है।
शनिवार को सुबह जब वह विद्यालय पहुंची तो कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि बीती रात लगभग 10 बजे कुछ लोगों ने जेसीबी लगवाकर भवन के पिछले हिस्से के बीम को गिरा दिया जिससे भवन का अधिकांश हिस्सा बैठ गया। भवन को अराजक तत्वों द्वारा ध्वस्त करने के संबंध में विभाग को सूचित कर दिया गया है। सूचना पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने भी स्थिति को देखी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि बीईओ से जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
शांति भंग में 14 का चालान
महराजगंज: पुलिस ने शांति भंग की आशंका व भविष्य में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 14 व्यक्ति का सीआरपीसी के तहत चालान किया है, तथा भारी जमानत मुचलके से पाबंद कराया है। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 10 लीटर कच्ची तथा 240 शीशी नेपाली शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जासं, हरपुर/ परतावल, महराजगंज: परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिरसिया मलमलिया के जर्जर व निष्प्रयोज्य भवन को शुक्रवार की देर रात अराजक तत्वों ने जेसीबी लगाकर ध्?वस्?त कर दिया। उक्?त भवन में 2010 से ही पढ़ाई नहीं हो रही थी। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर भवन की स्थिति को देखी, तथा विभागीय स्तर से कड़े कदम उठाए जाने की बात कही। प्राथमिक विद्यालय सिरसिया मलमलिया में कुल 129 छात्र-छात्रएं पंजीकृत हैं। अध्यापन कार्य के लिए दो शिक्षक व दो शिक्षामित्र भी तैनात हैं। प्रधानाध्यापक रोशन जहां ने बताया कि विद्यालय का जो पुराना भवन ध्वस्त हुआ है , उसमें वर्ष 2010 से ही पढ़ाई नहीं हो रही है। 23 जनवरी 2019 को भवन के जर्जर होने की विभाग को सूचना भी दी जा चुकी है। शनिवार को सुबह जब वह विद्यालय पहुंची तो कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि बीती रात लगभग 10 बजे कुछ लोगों ने जेसीबी लगवाकर भवन के पिछले हिस्से के बीम को गिरा दिया जिससे भवन का अधिकांश हिस्सा बैठ गया। भवन को अराजक तत्वों द्वारा ध्वस्त करने के संबंध में विभाग को सूचित कर दिया गया है। सूचना पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने भी स्थिति को देखी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि बीईओ से जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
शांति भंग में 14 का चालान
महराजगंज: पुलिस ने शांति भंग की आशंका व भविष्य में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 14 व्यक्ति का सीआरपीसी के तहत चालान किया है, तथा भारी जमानत मुचलके से पाबंद कराया है। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 10 लीटर कच्ची तथा 240 शीशी नेपाली शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।