सिद्धार्थनगर में एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार
जासं, सिद्धार्थनगर : मंगलवार को यहां एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार किया गया। स्वाट पुलिस ने जीतेंद्र सिंह नामक फर्जी शिक्षक को नौगढ़ रेलवे स्टेशन से पकड़ा। वह देवरिया जिले के ग्राम पतलापुर (खुखुंदू) का रहने वाला है।
सिद्धार्थनगर के सदर थाना में 41 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अब तक मास्टरमाइंड समेत 24 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। परिषदीय विद्यालयों में सितंबर 2016 में 16448 भर्ती के तहत लगभग 500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के समय से ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी हथियाने की शिकायत शुरू हो गई थी। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने सीडीओ हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम ने 38 शिक्षकों के प्रमाणपत्र कूटरचित पाए थे।
जासं, सिद्धार्थनगर : मंगलवार को यहां एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार किया गया। स्वाट पुलिस ने जीतेंद्र सिंह नामक फर्जी शिक्षक को नौगढ़ रेलवे स्टेशन से पकड़ा। वह देवरिया जिले के ग्राम पतलापुर (खुखुंदू) का रहने वाला है।
सिद्धार्थनगर के सदर थाना में 41 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अब तक मास्टरमाइंड समेत 24 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। परिषदीय विद्यालयों में सितंबर 2016 में 16448 भर्ती के तहत लगभग 500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के समय से ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी हथियाने की शिकायत शुरू हो गई थी। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने सीडीओ हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम ने 38 शिक्षकों के प्रमाणपत्र कूटरचित पाए थे।
पुलिस अभिरक्षा में फर्जी शिक्षक