प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा व सीधी भर्ती माध्यम से प्रवक्ता चयन के परिणाम सप्ताह के अन्य दिनों में घोषित कर यूपीपीएससी ने व्यवस्था परिवर्तन की ओर बढ़ाया कदम
प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) से होने वाली परीक्षाओं के परिणाम अमूमन शुक्रवार को जारी किए जाने की परंपरा में अब बदलाव दिखने लगा है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा व सीधी भर्ती माध्यम से प्रवक्ता चयन के परिणाम सप्ताह के अन्य दिनों में घोषित कर यूपीपीएससी ने व्यवस्था परिवर्तन की ओर कदम बढ़ा दिया है।
यूपीपीएससी से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के संगीत पुरुष शाखा और कृषि विषय का परिणाम 16 मार्च शनिवार को जारी हुआ था। पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम शनिवार 30 मार्च को दिया गया। 23 अप्रैल को मंगलवार के दिन यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के उर्दू विषय के अलावा प्रवक्ता विद्युत अभियंत्रण, आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवक्ता और जेल प्रशिक्षण विद्यालय में परिवीक्षा प्राध्यापक भर्ती का परिणाम जारी किया। नवंबर और दिसंबर में भी सप्ताह के अन्य दिनों में परिणाम आए हैं। हालांकि यह अभी बदलाव की शुरुआत है, जबकि वरीयता शुक्रवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक को दी जा रही है। क्योंकि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के गृह विज्ञान पुरुष शाखा और संगीत विषय महिला शाखा का परिणाम पांच अप्रैल (शुक्रवार) को तथा एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के वाणिज्य विषय और आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवक्ता इतिहास का परिणाम 12 अप्रैल (शुक्रवार) को जारी हुआ। इससे पहले यदा-कदा ही सप्ताह के अन्य दिनों में परिणाम आते रहे हैं।