प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों की अब सुधरेगी ‘सेहत’, इस शैक्षिक सत्र के लिए अच्छी धनराशि जारी की गई
प्रयागराज: परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन को सुधारने के लिए शासन का विशेष जोर है। विद्यालयों में सुविधाओं की कमी न होने पाए, इसके लिए इस शैक्षिक सत्र के लिए अच्छी धनराशि जारी की गई है। प्रत्येक स्कूलों की ‘सेहत’ सुधारने के लिए छात्र संख्या के आधार पर 25 हजार से एक लाख रुपये दिए गए हैं।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों को कंपोजिट ग्रांट दी जाती है। इस बार 15 से 100 छात्र-छात्रओं वाले विद्यालयों को 25 हजार, 101 से 250 छात्र-छात्रओं वाले विद्यालयों को 50 हजार, 251 से 500 छात्र-छात्रओं वाले विद्यालयों को 75 हजार और 501 से ज्यादा छात्र-छात्रओं वाले विद्यालयों को एक लाख जारी किए गए हैं। यह धनराशि सीधे स्कूल प्रबंध समिति के खाते में भेजी गई है। इसके पहले पांच हजार रुपये से ज्यादा कंपोजिट ग्रांट नहीं मिलती थी। जिससे विद्यालय प्रबंध समिति को फर्नीचर, टाट आदि के इंतजाम करने में ही मुश्किलें आती थीं।
इतनी धनराशि पूर्व में नहीं मिलती थी। कंपोजिट ग्रांट से विद्यालयों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी।
- संजय कुमार कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।