बंद कराए गए एक दर्जन से अधिक अमान्य स्कूल
जासं., गोरखपुर : जिले में शनिवार को अमान्य स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। अभियान में पांच ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने 13 अमान्य स्कूलों को बंद कराया।1जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि खोराबार क्षेत्र में सरस्वती शिक्षा निकेतन, डांगीपार, पीके चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल अमहिया, खजनी क्षेत्र में ड्रीम्स चिल्ड्रेन एकेडमी मुडदेवा, महात्मा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, मुडदेवा, केडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रसूलपुर, उरुवा क्षेत्र में वंदना इंग्लिश एकेडमी, पलक पब्लिक स्कूल मठ परशुराम, मां ब्राrामणी सेवा संस्थान पांडेयपुर, बांसगांव क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद चिल्ड्रेन एकेडमी, सियारी व पिपरौली क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर, जैतपुर, ज्ञान ग्लोबल स्कूल, महुआडाबर, जिंगल बेल पब्लिक स्कूल व सफायर एकेडमी को बंद कराया गया। उन्होंने कहा कि सोमवार से अमान्य स्कूलों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा।